रांची: पिछले कई दिनों से झारखंड में जेपीएससी का मुद्दा सियासत का केंद्र बना हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को इसी मुद्दे पर आईना दिखाने में लगे हैं. ऐसे में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) इससे कैसे अछूता रह सकता था. सत्र के पहले दिन ही सदन के बाहर और अंदर जेपीएससी (JPSC) के मुद्दे को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर दिखे. सत्ता पक्ष के विधायक जहां बीजेपी को सभी गड़बड़ी के लिए दोषी ठहरा रहे थे. वहीं विपक्ष ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
बीजेपी पर कांग्रेस का हमला
जेपीएससी के मुद्दे पर सदन के बाहर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल पर तंज कसा और कहा कि उन्हें तो जेपीएससी का फुलफोर्म भी पता नहीं है और वे जेपीएससी का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी विधायक पढ़ा लिखा नहीं है सब के सब अनपढ़ हैं. इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि जेपीएससी में गड़बड़ी पहले से ही चलता आ रहा है. जब बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे उसी समय व्यापक गड़बड़ी सामने आयी थी. आज हमारी सरकार जेपीएससी के जरिए बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम कर रही है.
इरफान पर नवीन जायसवाल का पलटवार
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी के विधायक नवीन जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा इरफान के बातों को कोई सीरियसली नहीं लेता है. उन्हें छिछोरापन करने की आदत हो गई है. राज्य में इतना बड़ा मुद्दा हो गया और सरकार इस पर कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही है. जबकि जेपीएससी ने खुद माना है कि एग्जाम में गड़बड़ी हुई है.