रांचीःझारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) परिसर में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th Independence Day Celebrations) आयोजित किया गया. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने झंडा फहराया और देश के शहीदों को याद किया.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, देशवासियों को दी बधाई, सरकार शुरू करेगी कृषक पाठशाला
राज्य को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में झारखंड के वीर सपूतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने तिलकामांझी, फूलो झानो, चांद भैरव, नीलांबर-पीतांबर समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
प्रणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को याद करने का दिन
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर ब्रिटिश हुकूमत की जंजीरों से हमें मुक्त किया है, उन महानुभावों को याद करने का दिन है. इसके साथ ही नये भारत निर्माण के लिए संकल्प लेने का भी दिन है.
बुनियादी सुविधा पहुंचाने में जुटी है सरकार
उन्होंने कहा कि राज्य गरीबी, नक्सलवाद, शिक्षा-स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहा है. झारखंड सरकार इन समस्याओं को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित की योजना बनाकर लोगों तक सुविधा पहुंचने में जुटी है और अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक बुनियादी सुविधा पहुंच जाएगी, तभी हमें असली मायने में आजादी मिलेगी.
लॉन्च किया गया यू-ट्यूब चैनल
उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर झारखंड विधानसभा यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि इस चैनल के माध्यम से राज्य की जनता को लोकतंत्र के मंदिर की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा.