बेबी देवी ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कीं रांचीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव की नवनिर्वाचित विधायक बेबी देवी ने आज 26 सितंबर को झारखंड विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कीं. स्पीकर कक्ष में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसे भी पढ़ें- डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद रजरप्पा पहुंची मंत्री बेबी देवी, मां छिन्नमस्तिका की पूजा कर लिया आशीर्वाद
इस मौके पर बड़ी संख्या में बेबी देवी के समर्थक झारखंड विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद बेबी देवी ने स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो को पुष्पगुच्छ भेंट कीं. स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने बेबी देवी के झारखंड विधानसभा का सदस्य होने की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर बेबी देवी ने कहा कि वे अपने दिवंगत पति जगरनाथ महतो के सपनों को पूरा करेंगी.
डुमरी को जिला बनाने की मांग से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में बेबी देवी ने कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगी. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करने का भरोसा दिया. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे बेबी देवी के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए. विधानसभा परिसर में बेबी देवी के समर्थकों द्वारा फूलों का माला पहनाकर बधाई भी दी गई.
डुमरी उपचुनाव में निर्वाचित हुई हैं बेबी देवीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन के बाद खाली हुए डुमरी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बेबी देवी ने एक बार फिर इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा बरकरार रखने में सफल हुई हैं. अपने पति के सपनों को साकार करने घरेलू जीवन से राजनीति के क्षेत्र में उतरीं बेबी देवी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट में चुनाव से पूर्व जगह देकर उत्पाद मंत्री की जिम्मेदारी दी थी जो अब भी बरकरार है. चुनाव आचार संहिता की वजह से विभागीय कामकाज से दूर बेबी देवी एक बार फिर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विभागीय मंत्री के कामकाज को संभाल ली हैं.