झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा में सदस्यों के व्यवहार से स्पीकर दुखी, जानिए क्या है मलाल - भाजपा विधायक अमर बाउरी

विधानसभा का मानसून सत्र 2021 हाल ही में खत्म हुआ है. सदन की कार्यवाही के दौरान नमाज कक्ष को लेकर जिस तरह से झारखंड विधानसभा देशभर में सुर्खियों में रही, उससे विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो मर्माहत हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में स्पीकर ने कहा कि छोटे से सत्र में जिस तरह से सदस्यों की ओर से सदन के समय का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था वो हो नहीं पाया.

jharkhand assembly speaker
विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Sep 14, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 2:46 PM IST

रांचीःविधानसभा का मानसून सत्र 2021 हाल ही में खत्म हुआ है. सदन की कार्यवाही के दौरान नमाज कक्ष को लेकर जिस तरह से झारखंड विधानसभा देशभर में सुर्खियों में रही, उससे विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो मर्माहत हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में स्पीकर ने कहा कि छोटे से सत्र में सदन के समय का सदस्यों की ओर से जिस तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए था वो नहीं हो पाया. सत्र में जनता की मूल समस्या गौण हो गई और अनावश्यक बातों को लेकर विधानसभा का समय बर्बाद हो गया.

ये भी पढ़ें-शिक्षा की पुनर्बहाली पर कार्यशाला, स्पीकर ने दिखाई ऑनलाइन शिक्षा की सीमा

स्पीकर ने कहा कि तकलीफ की बात यह है कि जनता की गाढ़ी कमाई से सत्र आहुत किया जाता है मगर कोई परिणाम (फलाफल) नहीं निकला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अध्यक्ष की भूमिका कस्टोडियन की होती है जो सभी सदस्य को साथ लेकर चलता है. इस दौरान कोई संसदीय मर्यादा का उल्लंघन करता है तो उसे आसन कभी-कभी नजरअंदाज भी करता है. कभी-कभी सदन में सदस्यों के मन में जनता की भावना इतनी प्रबल होती है कि वे आवेश में बोलते भी हैं मगर आसन उनकी भावना को समझते हुए उन्हें शांत करने की कोशिश करता है और हमलोग बर्दाश्त करते हैं.

देखें पूरी खबर
अमर बाउरी प्रकरण पर बोले स्पीकरमानसून सत्र 2021 के दौरान भाजपा विधायक अमर बाउरी का सदन से बाहर रोते हुए मीडिया के समक्ष स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाने के मामले में विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि सदन नियम के अनुसार चलता है. मैंने उन्हें नियमावली भी दे दी है कि कैसे और किस तरह से सदन में समस्या उठाई जाती है. नियम संचालन विधि के बारे में भी उन्हें बताया, इसके बाबजूद वो संतुष्ट नहीं हुए और वो समस्या उठाना चाह रहे थे. सदन की परिपाटी का हम कैसे उल्लंघन कर सकते हैं. दलित विधायक को प्रताड़ित करने के आरोप पर स्पीकर ने कहा कि यह किस कारण से वो बोले यह पता नहीं, हो सकता है राजनीतिक कारण भी हो. नमाज रूम आवंटन पर क्या बोले स्पीकरनमाज रूम को लेकर उठे विवाद के बाद विधानसभा कमिटी गठित करने के मामले को सही बताते हुए विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि सदन सर्वोपरि होता है. जिस तरह से विपक्ष ने इस मुद्दे पर विवाद खड़ा किया वह उचित नहीं था. इसलिए सर्वदलीय कमिटी बनाकर समाधान की कोशिश की गई है. मगर इतना तो जरूर है कि राज्य के विकास के मुद्दे पर सदन में कई मुद्दे उठाए जा सकते थे मगर ये नहीं हो सका.
Last Updated : Sep 14, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details