झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बनाई 23 असेंबली कमेटी, बीजेपी विधायक नीलकंठ बने लोक लेखा समिति के सभापति - रविंद्र नाथ महतो ने बनाई असेंबली कमेटी

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो 23 असेंबली कमेटी बनाई है. झारखंड विधानसभा के नियम समिति, विशेषाधिकार समिति, याचिका समिति के सभापति विधानसभा अध्यक्ष ही होंगे, जबकि अन्य समितियों के लिए अलग-अलग सभापति बनाए गए हैं.

Jharkhand Assembly Speaker formed 23 assembly committee
झारखंड में बनाई गई असेंबली कमेटी

By

Published : May 26, 2020, 10:45 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने साल 2020-2021 के लिए 23 समितियों का गठन किया है. झारखंड विधानसभा की नियम समिति, विशेषाधिकार समिति, याचिका समिति के सभापति खुद अध्यक्ष होंगे. जबकि अन्य समितियों के सभापति निम्न प्रकार से होंगे.

  • नीलकंठ सिंह मुंडा, सभापति, लोक लेखा समिति.
  • सरयू राय, सभापति, सामान्य प्रायोजन समिति.
  • निरल पूरती, सभापति, सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति.
  • भूषण तिर्की, सभापति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति.
  • रामदास सोरेन, सभापति, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति.
  • दीपक बिरुआ, सभापति, प्राक्कलन समिति.
  • रामचंद्र चद्रवंशी, सभापति, अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समित.
  • उमा शंकर अकेला, सभापति, निवेदन समिति.
  • सरफराज अहमद, सभापति, जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति.
  • प्रदीप यादव, सभापति, शून्यकाल समिति.
  • अपर्णा सेन गुप्ता, सभापति, गैर सरकारी संकल्प समिति.
  • सुदेश महतो, सभापति, युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति.
  • लोबिन हेंब्रम, सभापति, अनुसूचित जाति जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा कल्याण समिति.
  • सबिता महतो, सभापति, पर्यावरण एवं प्रदुषण नियंत्रण समिति.
  • चंदेश्वर प्रसाद सिंह, सभापति, विधायक निधि अनुश्रवण समिति.
  • इरफान अंसारी, सभापति, पुस्तकालय विकास समिति.
  • केदार हाजरा, सभापति, सदाचार समिति.
  • सीता मुर्मू, सभापति, महिला एवं बाल विकास समिति
  • विनोद कुमार सिंह, सभापति, प्रत्यायुक्त विधान समिति.

    इन सभी समितियों को दिनांक 23 /5/2020 की तिथि से लागू कर दिया गया था. पूर्व मंत्री सह बेरमो के विधायक दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह को
    आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति का सभापति बनाया गया था, लेकिन बीमारी के कारण उनका निधन 24 मई को हो गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details