रांची: कोविड-19 संक्रमण के बीच शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार की शाम रांची डीआईजी एसएसपी और ट्रैफिक एसपी ने विधानसभा की सुरक्षा का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा.
चार लेयर की सुरक्षा
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 500 जवान के साथ-साथ 20 इंस्पेक्टर और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. गुरुवार को सभी सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा परिसर में ब्रीफिंग भी की गई. डीआईजी और एसएसपी रांची ने विधानसभा सत्र की जिम्मेवारी संभालने वाले पुलिस कर्मियों को पूरी जानकारी दी. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से हो रही है, जो 22 सितंबर तक चलना है. वहीं अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को कोविड-19 से बचने के तरीके और कोविड-19 बनाए गए नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी.