झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18 सितंबर से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 500 जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात - झारखंड विधानसभा सत्र

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा. कोरोना संकट के बीच शुरू हो रहे सत्र को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की गयी है. सत्र की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार की शाम रांची डीआईजी एसएसपी और ट्रैफिक एसपी ने विधानसभा की सुरक्षा का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Sep 17, 2020, 7:48 PM IST

रांची: कोविड-19 संक्रमण के बीच शुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र की सुरक्षा के लिए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार की शाम रांची डीआईजी एसएसपी और ट्रैफिक एसपी ने विधानसभा की सुरक्षा का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा.

देखें पूरी खबर



चार लेयर की सुरक्षा

रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. 500 जवान के साथ-साथ 20 इंस्पेक्टर और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. गुरुवार को सभी सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा परिसर में ब्रीफिंग भी की गई. डीआईजी और एसएसपी रांची ने विधानसभा सत्र की जिम्मेवारी संभालने वाले पुलिस कर्मियों को पूरी जानकारी दी. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से हो रही है, जो 22 सितंबर तक चलना है. वहीं अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को कोविड-19 से बचने के तरीके और कोविड-19 बनाए गए नियमों का पालन करने की भी हिदायत दी.



और पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर पिछले छह महीने में नहीं हुई कोई घुसपैठ : नित्यानंद राय

मोबाइल का इस्तेमाल बंद

एसएसपी ने पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों को निर्देश देते हुए मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी है. मॉनसून सत्र को लेकर करीब 500 अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर भी विशेष सतर्कता बरती जाएगी. साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान चार लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सड़क से लेकर विधानसभा के अंदर तक के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं. वहीं विधानसभा के चारों तरफ जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही शहर से विधानसभा की ओर आने वाले सड़क पर बैरिकेडिंग भी की गई है. इधर एसएसपी ने पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि बगैर जरूरत या मनोरंजन के लिए जवान मोबाइल के इस्तेमाल करते पाए गए, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details