झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 20 अक्टूबर की10 बड़ी खबरें
1. कोडरमा में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा
भाजपा की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची कोडरमा, सीएम रघुवार दास ने POK में आतंकी कैंपों पर भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में 6 पाकिस्तानी सैनिक और 36 आतंकी मारे जाने को लेकर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी बधाई
2. राजद लोकतांत्रिक गिरिडीह के चार सीटों से लड़ेगी चुनाव
राजद लोकतांत्रिक के सुप्रीमो गौतम सागर शरण बोले, समझौता नहीं होने पर गिरिडीह के चार सीटों से लड़ेंगे चुनाव. पार्टी ने झारखंड के 26 सीटों से चुनाव लड़ने का लिया है निर्णय
3. हेमंत रखते हैं गुरुजी को पिंजरे में बंद
जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रविवार को सीएम रघुवर दास पहुंचे गिरिडीह, जमुआ में सीएम ने जनसभा को किया संबोधित. सीएम ने कहा साल के 364 दिन हेमंत रखते हैं गुरुजी को पिंजरे में बंद
4. जनादेश यात्रा का विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई असर
चतरा में भाजपा ने जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के जनादेश यात्रा पर बोला हमला, विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने जनादेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में इस यात्रा का नहीं पड़ेगा कोई असर
5.धनबाद में कांग्रेस ने किया जन आक्रोश रैली
धनबाद में कांग्रेस ने किया जन आक्रोश रैली का आयोजन, जलेश्वर महतो ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर जमकर साधा निशाना. कहा- ढुल्लू महतो ने युवाओं को किया बेरोजगार
6. 24 अक्टूबर के बाद होगी झारखंड में महागठबंधन पर चर्चा
24 अक्टूबर के बाद होगी झारखंड में महागठबंधन पर चर्चा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही है कांग्रेस
7. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर किया हमला
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान पर किया पलटवार, जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पूछा जन आशीर्वाद यात्रा में करोड़ों रुपए खर्च सरकार कर रही या फिर बीजेपी
8. हजारीबाग में बीजेपी ने लाभुक सम्मेलन कार्यक्रम
हजारीबाग में बीजेपी ने लाभुक सम्मेलन कार्यक्रम का किया आयोजन, गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा और सदर विधायक मनीष जायसवाल समेत पार्टी के कई वरीय अधिकारी हुए शामिल
9. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस मेनिफेस्टो किया जारी
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने रांची के पटेल भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर अपना मेनिफेस्टो किया जारी, प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा ने कहा महागठबंधन में जगह नहीं मिलने पर पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव
10. आजसू ने महागठबंधन और JMM पर बोला हमला
लोहरदगा में आजसू ने महागठबंधन और JMM पर बोला हमला. केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने बताया स्वार्थ का संगठन. कहा सिर्फ सत्ता पाने के लिए एकजुट हो रहे हैं सारे विपक्षी दल, जनता के हितों से नहीं कोई लेना-देना