झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019ः दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की हर सीट का LIVE अपडेट - jharkhand vidhan sabha election result

दक्षिणी छोटानागपुर में कुल 15 विधानसभा सीट हैं. इस क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा हमेशा से रहा है. इस बार बीजेपी और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं आजसू पार्टी भी इसबार यहां पर मजबूत स्थिति में दिख रही है.

south chotanagpur election result
झारखंड विधानसभा रिजल्ट

By

Published : Dec 23, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:25 PM IST

07:17 DEC 23

हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल जीते

07:00 DEC 23

कांके से बीजेपी के समरीलाल जीते

06:10 DEC 23

  • खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप को मिली जीत
  • बिशुनपुर से जेएमएम के चमरा लिंडा जीतें

05:40 DEC 23

लोहरदगाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने झारखंड में महागठबंधन को मिल रही बहुमत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये झारखंड की जनता की जीत है. भाजपा की रघुवर सरकार से जनता त्रस्त थी. इसी का परिणाम है कि जनता ने आज पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन को राज्य सौंप दी है.

रामेश्वर उरांव का बयान

05:19 DEC 23

मांडर से जेवीएम नेता बंधु तिर्की जीतें

04:53 DEC 23
जीतने के बाद अपने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेते जेएमएम नेता हेमंत सोरेन

आशीर्वाद लेते हेमंत सोरेन

04:53 DEC 23
खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा के जीतने के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

खूंटी में जश्न

04:35 DEC 23

रांची से बीजेपी के सीपी सिंह जीतें

04:20 DEC 23

लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव जीतें

04:20 DEC 23

सिल्ली से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जीतें

04:15 DEC 23

सिसई से जेएमएम जीगा सुसरन होरो जीतें

03:53 DEC 23

  • तमाड़ से जेएमएम के विकास सिंह मुंडा जीतें
  • सिमडेगा से कांग्रेस के भूषण बाड़ा जीतें

03:41 DEC 23

लगातार आगे चल रहे मांडर से जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- साजिश के तहत भेजा गया था जेल

बंधु तिर्की से विशेष बातचीत

03:30 DEC 23

  • रांची से जेएमएम की महुआ माजी आगे
  • सिल्ली से आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो आगे
  • हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल आगे
  • कांके से बीजेपी के समरीलाल आगे
  • मांडर से जेवीएम के बंधु तिर्की आगे
  • तमाड़ से जेएमएम के विकास कुमार मुंडा आगे
  • खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप आगे

02:37 DEC 23

  • कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बिक्सल कोनगाड़ी को मिली जीत
  • खूंटी से बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा को मिली जीत
  • तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडा को मिली जीत

02:12 DEC 23

सिमडेगा की दो में से एक पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस आगे

02:12 DEC 23

खूंटी की दोनों सीटों पर बीजेपी को बढ़त

02:12 DEC 23
लोहरदगा की एक सीट पर कांग्रेस आगे

02:12 DEC 23
रांची जिले के 7 सीटों में से 4 पर बीजेपी को बढ़त, 1 आजसू, 1 जेएमएम और 1 जेवीएम पर आगे

02:12 DEC 23
गुमला जिले की तीनों सीटों पर जेएमएम आगे

02:00 DEC 23

15 में से 7 पर बीजेपी आगे, 2 पर कांग्रेस और 1 पर आजसू पार्टी, 4 पर जेएमएम, 1 पर जेवीएम आगे

02:00 DEC 23

  • रांची से बीजेपी के सीपी सिंह आगे
  • सिल्ली से आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो आगे
  • हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल आगे
  • कांके से बीजेपी के समरीलाल आगे
  • मांडर से जेवीएम के बंधु तिर्की आगे
  • तमाड़ से जेएमएम के विकास कुमार मुंडा आगे
  • खिजरी से बीजेपी के राम कुमार पाहन आगे

02:00 DEC 23

  • सिसई से जेएमएम के जिग्गा सुसरन होरो आगे
  • गुमला के जेएमएम के भूषण तिर्की आगे
  • बिशुनपुर से जेएमएम के चमरा लिंडा आगे

02:00 DEC 23

लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव आगे

02:00 DEC 23

  • सिमडेगा से बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा आगे
  • कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बिक्सल कोनगाड़ी आगे

02:00 DEC 23

  • खूंटी से बीजेपी नीलकंठ सिंह मुंडा आगे
  • तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडा आगे

01:22 DEC 23

  • रूझानों में मिली बढ़त के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का आया बयान, कहा- बीजेपी की नीतियां हुईं फेल
    कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का बयान

01:09 DEC 23

  • रूझानों में महागठबंधन को मिली बढ़त से उत्साहित कार्यकर्ता और समर्थक, सड़कों पर जश्न मनाते लोग
    जश्न मनाते कार्यकर्ता

12:40 DEC 23

  • 15 में से 7 पर बीजेपी आगे, 2 पर कांग्रेस और 1 पर आजसू पार्टी, 4 पर जेएमएम, 1 पर जेवीएम आगे

12:35 DEC 23

  • रांची से बीजेपी के सीपी सिंह आगे
  • सिल्ली से आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो आगे
  • हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल आगे
  • कांके से बीजेपी के समरीलाल आगे
  • मांडर से जेवीएम के बंधु तिर्की आगे
  • तमाड़ से जेएमएम के विकास कुमार मुंडा आगे
  • खिजरी से बीजेपी के राम कुमार पाहन आगे

12:35 DEC 23

  • सिसई से जेएमएम के जिग्गा सुसरन होरो आगे
  • गुमला के जेएमएम के भूषण तिर्की आगे
  • विशुनपुर से जेएमएम के चमरा लिंडा आगे

12:35 DEC 23

  • लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव आगे

12:35 DEC 23

  • सिमडेगा से बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा आगे
  • कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बिक्सल कोनगाड़ी आगे

12:35 DEC 23

  • खूंटी से बीजेपी नीलकंठ सिंह मुंडा आगे
  • तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडा आगे

12:05 DEC 23

  • 15 में से 6 पर बीजेपी आगे, 4 पर कांग्रेस और 1 पर आजसू पार्टी, 3 पर जेएमएम, 1 पर जेवीएम आगे

12:00 DEC 23

  • रांची से बीजेपी के सीपी सिंह आगे
  • सिल्ली से आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो आगे
  • हटिया से कांग्रेस के अजय नाथ सहदेव आगे
  • कांके से बीजेपी के समरीलाल आगे
  • मांडर से जेवीएम के बंधु तिर्की आगे
  • तमाड़ से जेएमएम के विकास कुमार मुंडा आगे
  • खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप आगे

12:00 DEC 23

  • सिसई से जेएमएम के जिग्गा सुसरन होरो आगे
  • गुमला के जेएमएम के भूषण तिर्की आगे
  • विशुनपुर से बीजेपी के अशोक उरांव आगे

12:00 DEC 23

  • लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव आगे

12:00 DEC 23

  • सिमडेगा से बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा आगे
  • कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बिक्सल कोनगाड़ी आगे

12:00 DEC 23

  • खूंटी से बीजेपी नीलकंठ सिंह मुंडा आगे
  • तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडा आगे


11:30 DEC 23

  • 15 में से 7 पर बीजेपी आगे, 3 पर कांग्रेस और 1 पर आजसू पार्टी, 3 पर जेएमएम, 1 पर जेवीएम आगे

11:30 DEC 23

  • रांची से बीजेपी के सीपी सिंह आगे
  • सिल्ली से आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो आगे
  • हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल आगे
  • कांके से बीजेपी के समरीलाल आगे
  • मांडर से जेवीएम के बंधु तिर्की आगे
  • तमाड़ से जेएमएम के विकास कुमार मुंडा आगे
  • खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप आगे

11:30 DEC 23

  • सिसई से जेएमएम के जिग्गा सुसरन होरो आगे
  • गुमला के जेएमएम के भूषण तिर्की आगे
  • विशुनपुर से बीजेपी के अशोक उरांव आगे

11:30 DEC 23

  • लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव आगे

11:30 DEC 23

  • सिमडेगा से बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा आगे
  • कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बिक्सल कोनगाड़ी आगे

11:30 DEC 23

  • खूंटी से बीजेपी नीलकंठ सिंह मुंडा आगे
  • तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडा आगे

10:56 DEC 23

  • रांचीः जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही है. वहीं नगर निगम के कर्मचारी के सुबह में स्ट्रांग रूम में काम नहीं किए जाने के मामले में उसे निलंबित कर दिया गया है. इसकी जानकारी डीसी राय महिमापत रे ने दी है. पोस्टल बैलट की काउंटिंग लगभग खत्म हो गई है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि साढ़े 12 बजे तक ईवीएम से काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
    देखें पूरी खबर

10:30 DEC 23

  • मांडर से बंधु तिर्की आगे चल रहे हैं
  • सिल्ली से जेएमएम सीमा देवी आगे चल रही हैं
  • तमाड़ से जेएमएम विकास कुमार मुंडा आगे
  • रांची से बीजेपी के सीपी सिंह आगे
  • हटिया अजय नाथ सहदेव आगे
  • सिमडेगा से बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा
  • गुमला से जेएमएम के भूषण तिर्की आगे

09:53 DEC 23

लोहरदगा में मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. कुल 421 पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम के माध्यम से मतों की गणना की जाएगी. मतगणना शुरू होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुखदेव भगत, आजसू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना केंद्र में पहुंच चुके हैं. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त उपायुक्त आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक केंद्र में पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद हैं.

देखें पूरी खबर

09:52 DEC 23

गुमला जिला के 3 विधानसभा क्षेत्रों गुमला, सिसई और विशुनपुर के लिए मतगणना चांडाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो गई है. गुमला जिला के लिए सिसई विधानसभा हॉट सीट के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि यहां से विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव की प्रतिष्ठा दांव पर है.

देखें पूरी खबर

09:33 DEC 23

  • रांची जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की भी काउंटिंग जारी है. कुछ विधानसभा क्षेत्र के दूसरे राउंड के काउंटिंग के लिए भी ईवीएम स्ट्रांग रूम में ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के दूसरे राउंड की काउंटिंग के लिए ईवीएम टेबल पर ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही 7 विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की गिनती भी जारी है. पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती के अनुसार रांची से बीजेपी, खिजरी से बीजेपी, कांके से बीजेपी, हटिया से बीजेपी और सिल्ली से आजसू प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
    जानकारी देते संवाददाता

08:53 DEC 23

  • लोहरदगा से कांग्रेस रामेश्वर उरांव
  • तमाड़ से विकास कुमार मुंडा आगे
  • खिजरी से राम कुमार पाहन आगे
  • हटिया से नवीन जायसवाल आगे

08:47 DEC 23

  • तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडा आगे
  • सिसई से जेएमएम के जीगा सुसारन होरो आगे

08:43 DEC 23

  • आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो सिल्ली से आगे

08:35 DEC 23

  • रांची से बीजेपी के सीपी सिंह आगे
  • खूंटी से बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा

08:31 DEC 23

  • मांडर से बीजेपी के देव कुमार धान आगे
  • कांके से बीजेपी के समरीलाल आगे

08:27 DEC 23

  • सिमडेगा के कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बक्सल कोनगाड़ी आगे चल रहे हैं

08:09 DEC 23

  • दक्षिणी छोटानागपुर के पांच जिलों में मतगणना शुरू
    जानकारी देते संवाददाता

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में बीजेपी का दबदबा हमेशा से रहा है. 2014 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने यहां की 15 सीटों में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. 15 सीटों में से 12 रिजर्व सीट हैं. जिसमें 11 एसटी और एक एसटी सीट है. ये 15 सीटें 5 जिलों में फैली हुई हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

दक्षिणी छोटानागपुर की 15 सीटें रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, और गुमला जिले में फैली हैं. जो तीन सीटें अनारक्षित हैं वो हैं सिल्ली, रांची और हटिया. दक्षिणी छोटानागपुर की सीटें और भी महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती हैं क्योंकि इसमें राजधानी की सीटें भी शामिल हैं. वहीं इन सीटों पर कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं.

Last Updated : Dec 23, 2019, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details