झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 1 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand political news. fatafat news
झारखंड में पहले चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. पहले चरण के चुनाव के दौरान हालांकि कहीं-कहीं छिटपुट घटनाएं घटी लेकिन मतदान में कोई बाधा नहीं पहुंची. इसका कारण था इस दोरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात. पहले चरण के विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही झारखंड में सरगर्मी तेज हो गई है. पहले चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारे में हलचल मचाने वाली 10 बड़ी खबरों से आपको रूबरू करा रहा है ईटीवी भारत...
डिजाइन फोटो
सरायकेला में राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, सरायकेला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गणेश महली के समर्थन में लोगों से की वोट करने की अपील, एनआरसी का भी उठाया मुद्दा
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाईबासा में जनसभा को किया संबोधित, धारा 370 और तीन तलाक कानून पर की चर्चा, लोगों को गिनाई बीजेपी सरकार की उपलब्धियां
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आजसू को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- आजसू से अलग होना बीजेपी के लिए है बड़ा मौका, आजसू साथ होती तो बीजेपी सभी 81 सीटों पर नहीं उतार पाती अपने प्रत्याशी
हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने चुनाव बहिष्कार का लगाया पोस्टर, पोस्टर में कि ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम पुलिस कैंपों को तत्काल वापस करने और राजनीति बंदियों को अभिलंब बिना शर्त रिहा करना की मांग
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने नक्सलवाद के मुद्दे पर रघुवर सरकार पर जमकर साधा निशाना, नक्सलियों के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ को जेएमएम ने करार दिया फर्जी, कहा- इस चुनाव में हताश हो चुकी है बीजेपी
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जमशेदपुर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस, पोटका प्रत्यासी बुलु रानी, जमशेदपुर पश्चिम से उम्मीदवार बृजेश उर्फ मुन्ना सिंह के पक्ष में मांगा वोट
रामगढ़ में आजसू जिला प्रधान कार्यालय में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधानसभा से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने 8 वार्डों के चूल्हा प्रमुखों के साथ की बैठक, बैठक में सांसद ने की कार्यकर्ताओं को बूथों पर विशेष ध्यान देने और सुनिता चौधरी को जीताने के लिए कमर कसने की बात
पलामू के डाल्टनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पोलिंग बूथ पर पिस्टल लहराने की घटना पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने दिया बड़ा बयान, कहा- महात्मा गांधी के बताए पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी को अब गणतंत्र की जगह 'गनतंत्र' पर है भरोसा
जमशेदपुर पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर किया बड़ा हमला, ओवैसी को बताया भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा, कहा- उनके आने से नहीं पड़ेगा बीजेपी पर कोई फर्क
बोकारो के चंदनक्यारी विधानसभा सीट से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी प्रकाश दास ने एक अनोखे अंदाज में दाखिल किया पर्चा, संविधान की किताब लेकर दर्ज किया अपना नॉमिनेशन