रांचीः20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ बाल अधिकार सम्मेलन का 31वां वर्षगांठ मना रहा है. इस कड़ी में बच्चों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी प्रमुख संस्थानों की इमारतें और व्यक्तियों के भवन शुक्रवार को नीली रोशनी से जगमग रहेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. हालांकि झारखंड विधानसभा और विधानसभा अध्यक्ष के आवास को बच्चों के अधिकारों के समर्थन के लिए राष्ट्रीय बाल दिवस से ही नीली रोशनी से जगमग कर दिया गया था, जो शुक्रवार यानी विश्व बाल दिवस तक नीली रोशनी से जगमग रहेगा.
विश्व बाल दिवस पर झारखंड विधानसभा भवन नीली रोशनी से जगमग, बच्चों के अधिकारों का किया समर्थन - Jharkhand Assembly building illuminated with blue light
20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ बाल अधिकार सम्मेलन का 31वां वर्षगांठ मना रहा है. इस कड़ी में बच्चों के अधिकारों के प्रति समर्थन जताने के लिए झारखंड विधानसभा भवन और विधानसभा अध्यक्ष के आवास को नीली रोशनी से जगमग किया गया है.
इस संबंध में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष, रवीन्द्रनाथ महतो ने बताया कि ‘झारखंड विधानसभा को नीले रंग में रोशन करना, बच्चों के अधिकारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और संकल्प का परिचायक है. हम इसके माध्यम से संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार सम्मेलन की वर्षगांठ के मौके पर झारखंड में बच्चों के संरक्षण, देखभाल, सहयोग और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के प्रति जनमानस में जागृति पैदा करना चाहते हैं.’’ प्रत्येक वर्ष, विश्व बाल दिवस पर बाल अधिकारों के प्रति प्रबद्धता और समर्थन जताने के लिए दुनियाभर की महत्वपूर्ण इमारतों एवं कार्यालयों को नीले रंग से रोशन किया जाता है. विधानसभा अध्यक्ष ने हम लोगों ने राष्ट्रीय बाल दिवस 14 नवंबर से ही बच्चों के प्रति समर्थन जताने का फैसला लिया था. इसके लिए झारखंड विधानसभा 14 से 20 नवंबर तक यानी राष्ट्रीय बाल दिवस से लेकर विश्व बाल दिवस तक नीले रंग में रोशन रहेगा.