रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न जिलों के लिए आयोजित जिला जज नियुक्ति परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 17 जिला जजों की नियुक्ति का परिणाम जारी कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 17 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें 89 अभ्यार्थी सफल हुए थे. इसके बाद सभी अभ्यर्थियों का झारखंड हाईकोर्ट में साक्षात्कार ली गई थी उसी साक्षात्कार के आधार पर शनिवार को 17 उम्मीदवार को सफल घोषित किया गया.
झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला न्यायाधीश पद के लिए नियुक्त होने वाले उम्मीदवार में देवेश कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मण प्रसाद, अमित कुमार, आशा देवी भट्ट, शरद त्रिपाठी, सुरेंद्र पाल सिंह, संजीव भाटिया, संजय कुमार सरोज, धीरज कुमार, बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विशाल कुमार, राकेश चंद्र, संजीव कुमार सिंह, प्रेम नाथ पांडेय, आनंद कुमार त्रिपाठी, शेष बहादुर निषाद और अंजनी अनुज को सफल घोषित किया गया है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट को राज्य के विभिन्न जिलों में जिला जज के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद साल 2018 में अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई. लिखित परीक्षा के उपरांत 89 अभ्यार्थी सफल हुए थे. सभी चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ही विभिन्न जिलों नियुक्त किया जाएगा.