झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने 27 कीटनाशकों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए झारखंड के कृषि मंत्री का क्या है सुझाव - Birsa Agricultural University opinion on pesticide ban

केंद्र सरकार ने ऐसे 27 कीटनाशकों की पहचान की है. जो फसलों के साथ-साथ मनुष्य को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इन सभी कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को भी इसे अमल में लाने की अपील की है. इसे लेकर झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा है कि झारखंड के परिपेक्ष में कौन सा कीटनाशक कितना हानिकारक है इसकी बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की वैज्ञानिकों से सलाह ली जाएगी.

Central government banned 27 pesticides
कीटनाशकों पर प्रतिबंध

By

Published : May 29, 2020, 5:51 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:57 PM IST

रांची: कीटनाशकों के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता प्रभावित हो रही है और इससे इंसान पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. केंद्र सरकार ने ऐसे 27 कीटनाशकों की पहचान की है. जो फसलों को नुकसान तो पहुंचाती ही है, साथ ही लोगों के लिए भी नुकसानदायक होता है. केंद्र सरकार ने इन कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है और राज्य सरकार से भी इसे अमल करने की अपील की है.

देखें पूरी खबर
झारखंड सरकार के पशुपालन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि ऐसे कई कीटनाशकों की पहचान केंद्र सरकार ने की है. जो मिट्टी की उर्वरता को समाप्त करती है, यह हमारे भी संज्ञान में है लेकिन झारखंड के परिपेक्ष में कौन सा कीटनाशक कितना हानिकारक है, इसके लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से सलाह ली जाएगी. उसके बाद झारखंड में भी उन कीटनाशकों को बंद करने की प्रक्रिया की जाएगी. इसको लेकर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से राय मशविरा जरूरी है.

इसे भी पढे़ं:-रांची: 30 मई को नरेंद्र मोदी सरकार '2' का एक साल होगा पूरा, कांग्रेस जनता के बीच पहुंचाएगी केंद्र सरकार की नाकामी

जानिए किन किन कीटनाशकों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया है.

1. ऐसाफेट (Asphate)

2. अल्ट्राजाईन (Ultrazine)

3. बेनफराकारब (Benfaracarb)
4. बुटाक्लोर (Butachlor)
5. कैप्टन (Captain)
6. कारबेडेजिम (Carbendenzim)
7. कार्बोफ्यूरन (Carbofuran)
8. क्लोरप्यरिफॉर्म (Chlorpyrifos)
9. 2.4 डी (2.4-D)
10. डेल्टामेथ्रीन (Deltamethrin)
11. डिकोफॉल (Dicofol)
12. डिमेंथोट (Dimethot)
13. डाइनोकैप (Dinocap)
14. डियूरॉन (Diuron)
15. मालाथियॉन (Malathione)
16. मैनकोजेब (Mancozeb)
17. मिथोमिल (Mithomol)
18. मोनोक्रोटोफॉस (Monocrotophos)
19. ऑक्सीफ्लोरोन (Oxyfluorine)
20. पेंडीमेंथलिन (Pendimethalin)
21. क्यूनलफॉस (qinalphos)
22. सलफोसूलफुरॉन (sulfosulphurone)
23. थीओडीकर्ब (theodicarb)
24. थायोफनेट मिथाइल (thiophanate methyl)
25. थीरम (thiram)
26. जीनेब (geneb)
27. जीरम (gyram)

Last Updated : May 29, 2020, 6:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details