झारखंड

jharkhand

रांचीः मांगों को लेकर झारखंड आंदोलनकारियों का विधानसभा कूच, पारंपरिक हथियार से हैं लैस

By

Published : Mar 1, 2021, 2:22 PM IST

रांची में पेंशन की मांग को लेकर झारखंड आंदोलनकारी पारंपरिक हथियार के साथ विधानसभा कूच कर रहे हैं. लगभग हजारों की संख्या में आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेरने की तैयारी में है.

jharkhand-agitators-in-preparation-for-encircling-assembly-in-ranchi
झारखंड आंदोलनकारी

रांची: पेंशन की मांग को लेकर झारखंड आंदोलनकारी पारंपरिक हथियार के साथ विधानसभा कूच कर रहे हैं. लगभग हजारों की संख्या में आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के लिए कूच कर रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि झारखंड के निर्माण में उनका अहम योगदान रहा है इसीलिए उन्हें पेंशन मुहैया होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- झारखंड आंदोलनकारियों का विधानसभा घेराव का आवाहन, कहा- आंदोलनकारियों के परिवारों और आश्रितों को मिले उचित सम्मान


आंदोलनकारियों का कहना है कि झारखंड निर्माण में जो आंदोलनकारियों का अहम योगदान रहा है, उन्हें सम्मान और पेंशन मिलना चाहिए. इसी की मांग को लेकर वह आज विधानसभा का घेराव कर रहे हैं. सभी आंदोलनकारी विधानसभा के समीप अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठने जा रहे हैं. अभी विधानसभा सत्र चल रहा है, जिसको लेकर आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं ताकि सरकार पर दवाब बन सकें.

झारखंड आंदोलनकारियों के मान-सम्मान, पहचान, नियोजन, पेंशन जैसे मुद्दों को लेकर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विधानसभा घेराव करने का आह्वान किया गया. इसी कड़ी में झारखंड आंदोलनकारी विधानसभा घेराव करने के लिए पहुंचे उन्हें आंदोलन करने को लेकर साईं मैदान में स्थान दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details