रांचीःअधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या के विरोध में झारखंड के सभी अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे. इस दौरान राज्य के सभी जिला बार संघ के सदस्य अपने जिलों में सक्षम पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें-वकील हत्याकांड: झारखंड हाई कोर्ट ने रांची एसएसपी को किया तलब, जांच की मौजूदा स्थिति का मांगा ब्योरा
इसको लेकर झारखंड स्टेट बार काउंसिल की बैठक (meeting of jharkhand state bar council)हुई. इस दौरान शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया. बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो उनके परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगी. इसके साथ ही राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल से काउंसिल का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा.