रांचीःझारखंड एडवोकेट एसोसिएशन (Jharkhand Advocates Association) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस से मिला और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, हाउसिंग सोसायटी को लेकर जमीन, हाई कोर्ट में चेंबरों की संख्या बढ़ाने की मांग की. वहीं, राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र मांगों पर विचार करेंगे.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन मदद के लिए आया आगे, अधिवक्ताओं को दी सहायता राशि
राज्यपाल से मुलाकात कर बाहर निकले झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि राज्यपाल के समक्ष अपनी लंबित मांगों को रखा है. इसमें हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग में चेंबर की कम संख्या, हाउसिंग सोसायटी के लिए जमीन, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, फ्रीलांसर अधिवक्ता को आयुष्मान भारत की योजना में शामिल करना आदि मांग है.