झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जैक ने जारी किया मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल एग्जाम का रिजल्ट, पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का भी इसी हफ्ते आयेगा परिणाम - etv news

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल आयोजित हुए मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही जैक अध्यक्ष ने बताया कि पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा का रिजल्ट भी इसी हफ्ते जारी कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 5:16 PM IST

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल जुलाई महीने में हुए इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जैक द्वारा जारी रिजल्ट में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 63.53 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. इस साल मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 4656 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 2958 विद्यार्थी पास हुए हैं. इसी तरह इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की बात करें तो आर्ट्स में 60.03%, कॉमर्स में 64.51% और साइंस में 46.1% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें:Dhanbad News: 97 फीसदी अंक के साथ शुभम बना डिस्ट्रिक टॉपर, परिवार में छाया खुशी का माहौल

जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि आर्ट्स में 2457 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 1475 पास हुए हैं. कॉमर्स में 1609 विद्यार्थी शामिल हुए थे, 1038 विद्यार्थी पास हुए हैं और इसी तरह साइंस में 8548 विद्यार्थी शामिल हुए थे, 3941 विद्यार्थी पास हुए हैं. परीक्षा परिणाम को जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. विद्यार्थी चाहें तो जैक के वेबसाइट https://www.jacresults.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह-जैक अध्यक्ष:पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह जारी होने की संभावना है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा है कि मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब आकलन परीक्षा के ही रिजल्ट की तैयारी है. जैक द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. उम्मीद है कि इसी सप्ताह पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का भी रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा. आकलन परीक्षा को लेकर जारी उत्तर कुंजी पर जो आपत्ति प्राप्त हुए थे, उसका भी निराकरण कर लिया गया है. जिसके लिए जैक के द्वारा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई थी.

पहले जारी होगा फाइनल आंसर की:उन्होंने बताया कि पहले फाइनल उत्तर जारी किया जाएगा, उसके बाद रिजल्ट जारी होंगे. गौरतलब है कि राज्य में पहली बार पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का आकलन परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित किया गया था. जिसमें सफल होने वाले शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान सरकार के द्वारा किया गया है. इसके लिए शिक्षकों को तीन अवसर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details