रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी साथ-साथ की जा रही है. जैक बोर्ड दोनों परीक्षाएं एक साथ ही संचालित करेगी. 11 फरवरी से दोनों परीक्षाएं संचालित होगी. 27 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होगी, जबकि इंटर की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में समाप्त कर दी जाएगी, साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जैक की ओर से तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं.
समय-समय पर शिक्षकों को दी जाती रही है ट्रेनिंग
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम को लेकर हमेशा ही जैक पर सवाल उठता रहा है कि आखिर इतनी मेहनत किए जाने के बावजूद परीक्षार्थियों का रिजल्ट में सुधार क्यों नहीं हो रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से बातचीत की. इस दौरान जैक अध्यक्ष ने उन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहा है और समय-समय पर शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाती रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड-असम रणजी मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म, झारखंड को मिली 235 रनों की बढ़त
मॉक टेस्ट का आयोजन
गौरतलब है कि साल 2020 के फरवरी महीने में परीक्षाओं का दौर रहेगा और विद्यार्थियों को मूल परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर क्वेश्चन पेपर और उत्तर पुस्तिका को समझने के लिए जैक की ओर से 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. मॉक टेस्ट पूरी तरह मूल परीक्षा की तरह ही आयोजित होगी, हालांकि सेंटर संबंधित स्कूलों में ही रहेगा. वहीं प्रश्न-पत्र भी मूल परीक्षा के प्रश्न-पत्र के मॉडल में ही तैयार किया गया है.