झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में समय पर जारी होगा दसवीं और बारहवीं परीक्षा का रिजल्ट, सीएम सोरेन ने दिए अहम निर्देश - 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल की तैयारियां

झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब परीक्षाफल समय पर जारी हो इसके लिए सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीएम सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को निर्देश दिए हैं.

सीएम
सीएम

By

Published : Jun 11, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 9:21 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा रद्द करने का लिया गया है. इस निर्णय के बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग झारखंड एकेडमिक काउंसिल का समय पर रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ेंः मानसून बिजली विभाग के लिए हर साल बन जाता है सरदर्द, जानिए इस बार क्या है खास तैयारी

मुख्यमंत्री ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के साथ समय पर झारखंड बोर्ड का परीक्षाफल प्रकाशन सुनिश्चित करने का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कांउसिल की वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीएसई और आईसीएसई और कई अन्य राज्यों द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के साथ परीक्षाफल के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ऐसे में झारखंड बोर्ड से पंजीकृत विद्यार्थियों के हित में आवश्यक होगा कि अन्य सभी बोर्ड के साथ ही अथवा उसके कुछ दिन पहले या तुरंत बाद झारखंड बोर्ड का परीक्षा फल प्रकाशन सुनिश्चित हो, इसे लेकर मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अहम निर्देश दिए हैं.

महाविद्यालय में नामांकन को लेकर ना हो परेशानी

महाविद्यालय में शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में झारखंड बोर्ड के विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशन को लेकर तैयारी में जुटे और किस आधार पर रिजल्ट का प्रकाशन होगा उसे सुनिश्चित करें.

Last Updated : Jun 11, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details