रांची:तोरपा सीट से जेएमएम विधायक पौलुस सुरीन को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पौलुस सुरीन के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को न्यायाधीश एबी सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए पौलुस सुरीन के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया है. अदालत ने माना कि प्रार्थी कोचे मुंडा ने जिन आरोप को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की, उन्हें वह साबित नहीं कर पाए.
जेएमएम विधायक पौलुस सुरीन को बड़ी राहत, निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज
तोरपा सीट से जेएमएम विधायक पौलुस सुरीन के नामांकन को गलत तरीके से स्वीकार करने के आरोप को झारखंड हाई कोर्ट ने खारीज कर दिया है. अदालत ने माना कि प्रार्थी कोचे मुंडा ने जिन आरोप को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है उन्हें वह साबित नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सोरेन परिवार पर लगाया आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप, मांगा संपत्ति का ब्यौरा
4 साल बाद आया फैसला
इससे पहले दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बता दें कि प्रार्थी कोचे मुंडा ने वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान अपना नामांकन गलत तरीके से रद्द करने और पौलुस सुरीन सहित अन्य का नामांकन गलत तरीके से स्वीकार करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा मतदान और मतगणना में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसको लेकर उनकी ओर से जनवरी 2015 में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इसी मामले में करीब 4 साल तक सुनवाई चली और मंगलवार को अदालत ने रिटर्निंग ऑफिसर और दोनों पक्षों की ओर से पेश किए गए गवाहों की गवाही के बाद अपना फैसला सुना दिया.