नई दिल्ली: ग्रीनपीस इंडिया की एयरपोकलिप्स ने चौथे संस्करण की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में झारखंड के झरिया को सबसे प्रदूषित शहर के रुप में सबसे उपर रखा गया है. वहीं, धनबाद को दूसरे स्थान पर रखा गया है.
झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहर, दूसरे नंबर पर धनबाद, रांची में घटा प्रदूषण का स्तर - पीएम10
ग्रीनपीस इंडिया की एयरपोकलिप्स ने चौथे संस्करण की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में झारखंड के झरिया को सबसे प्रदूषित शहर के रुप में सबसे उपर रखा गया है.
ये भी देखें-घरेलू विवाद में महिला ने केरोसिन छिड़ककर लगाई आग, घटनास्थल पर ही मौत
ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच सालों में रांची में प्रदूषण कम हुआ है. देशभर के 287 शहरों से पीएम10 आकड़ों के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट के अनुसार मिजोरम का लुंगलेई सबसे कम प्रदूषित है और असके बाद मेघालय का डौकी शहर है. शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से छह शहर उत्तर प्रदेश के हैं. मालूम हो पिछले वर्ष ग्रीन पीस की रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में से सात भारत भारत से हैं.