रांची: राज्य की विधवा और अकेले रह रही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार अब नहीं होंगे. उन्हें हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा. इसको लेकर झालसा ने शक्ति नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत राज्य के विधवा और अकेले रह रही महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें सभी तरह की सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश और नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के निर्देश पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शक्ति नामक कार्यक्रम शुरू की गई है. महिलाओं को चिन्हित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के ओर से चिन्हित किए गए महिलाओं को सभी तरह की सुविधाएं और उनके ऊपर हो रहे अन्याय को रोकने के उपाय किए जाएंगे.