झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग ने की बैठक, अगले लोकसभा चुनाव में BJP को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प - रांची में प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने की बैठक

झारखंड कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विभाग के प्रभारी बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में बैठक की. इसमें संकल्प लिया गया कि अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना है.

प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने की बैठक, अगले लोकसभा चुनाव में BJP को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
अनुसूचित जाति विभाग के सदस्य

By

Published : Jan 13, 2020, 9:39 PM IST

रांचीः झारखंड कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने संकल्प लिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना है. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. साथ ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही इस विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी, जिसको लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में बैठक की गई.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-रामगढ़ः 72वें सेना दिवस के अवसर पर छावनी मैदान में सिख रेजीमेंट सेंटर के जवानों ने किया आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन

चेयरमैन की नियुक्ति के लिए कवायद तेज

इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे बृजलाल खाबरी ने बताया कि दुर्भाग्यवश चुनाव से पहले ही झारखंड अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन ने दल छोड़ दिया था. ऐसे में अब झारखंड में अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की कवायद शुरू हो गई है. तीन नामों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जा रहा है. उसमें से एक की नियुक्ति जल्द की जाएगी. साथ ही अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई है और अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी बनाए जाएंगे. जो लोकसभा चुनाव से पहले तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
बृजलाल ने अनुसूचित जाति विभाग के नए तरीके से गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को अगले लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है और इसके लिए ही अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details