झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेईई मेन एग्जाम: परीक्षा केंद्र से निकलने के बाद संतुष्ट दिखे परीक्षार्थी, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल - जेईई मेन एग्जाम के परीक्षार्थी

मंगलवार को जेईई मेन एग्जाम की परीक्षा की गई, जहां परीक्षा केंद्र से निकलने के बाद परीक्षार्थी संतुष्ट देखे गए. वहीं, परीक्षार्थियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.

jee main exam
जेईई मेन एग्जाम

By

Published : Sep 1, 2020, 2:16 PM IST

रांची:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जेईई मेन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई और पहले दिन की परीक्षा समाप्त भी हो गई. परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के दौरान परीक्षार्थियों के बीच भय व्याप्त था, लेकिन परीक्षा हॉल से परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थी संतुष्ट दिखे.

देखें पूरी खबर.

जेईई मेन एग्जाम
गौरतलब है कि राज्य के 23,000 परीक्षार्थी 5 शहरों में 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. 6 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए रांची में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन तुपुदाना परीक्षा केंद्र में लगभग 800 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. इन दोनों परीक्षा केंद्रों को मिलाकर 8000 परीक्षार्थी अगले 6 दिनों तक होने वाले इस परीक्षा में शामिल होंगे.

संतुष्ट दिखे परीक्षार्थी
परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा लेने के इस निर्णय को गलत ठहराया था. इसके साथ ही अपनी परेशानियों को भी गिनवाया था, लेकिन जैसे ही परीक्षार्थी परीक्षा देने के बाद हाल से निकले. वह संतुष्ट दिखे. परीक्षार्थियों का कहना था पेपर अच्छी थी. परीक्षा सही गया है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल परीक्षा केंद्रों में रखा जा रहा है. सीटिंग डिस्टेंस भी सही था.

इसे भी पढ़ें-परीक्षा केंद्र के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा का हेल्पडेस्क, परीक्षार्थियों को सहायता पहुंचाने की कवायद

परीक्षार्थियों के सुरक्षात्मक कदम को लेकर परीक्षा केंद्र संचालकों की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी. परीक्षार्थियों की माने तो पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को बैठाया गया. बॉडी टेंपरेचर भी उनका नापा गया. कुल मिलाकर कहें तो परीक्षार्थी परीक्षा देने के बाद काफी संतुष्ट दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details