झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JEE एडवांस का रिजल्ट जारी, दयाल कुमार बने झारखंड टॉपर - JEE Advanced results declared in ranchi

जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एडवांस में झारखंड के स्टेट टॉपर दयाल कुमार बने हैं. जानकारी के मुताबिक, 259 रैंक के साथ दयाल कुमार स्टेट के टॉप पर हैं. सेकेंड टॉपर अक्षत कुमार हैं. इनका रैक 290 है. गर्ल्स टॉपर की बात करें तो सुप्रीति कुमारी 393 रैंक के साथ तीसरे पायदान पर है .

JEE एडवांस का रिजल्ट जारी
JEE एडवांस का रिजल्ट जारी

By

Published : Oct 5, 2020, 2:08 PM IST

रांची: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 259 रैंक के साथ झारखंड के दयाल कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. वहीं, स्टेट के सेकेंड टॉपर अक्षत कुमार हैं. इन्हें 290 रैंक मिला है.

कोरोना महामारी के बीच कई प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार आयोजित की गई. जेईई मेन, नेट, नीट, एनडीए यूपीएससी के साथ-साथ जेईई एडवांस की परीक्षा कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. हालांकि, अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर अपेक्षा के अनुसार, परीक्षार्थियों की उपस्थिति नहीं थी. प्रतियोगिता भी इस वर्ष कम ही दिखी.

ये भी पढ़ें:बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील

जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एडवांस में झारखंड के स्टेट टॉपर दयाल कुमार बने हैं. जानकारी के मुताबिक, 259 रैंक के साथ दयाल कुमार स्टेट के टॉप पर हैं. सेकेंड टॉपर अक्षत कुमार हैं. इनका रैक 290 है. गर्ल्स टॉपर की बात करें तो सुप्रीति कुमारी 393 रैंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं. एडवांस एग्जाम के लिए लिए रांची में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि पूरे राज्य में 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 2600 परीक्षार्थी में शामिल हुए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details