रांची: झारखंड में कभी भी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर झारखंड में पार्टी विस्तार की कवायद में जुटी है. इसको लेकर झारखंड जेडीयू ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई नए लोगों को पार्टी से जोड़ा गया. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
पंचायत चुनाव लड़ेगी जेडीयू, पार्टी ने तैयारियां की शुरू - पंचायत चुनाव लड़ेगी जेडीयू
झारखंड में कभी भी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर झारखंड में पार्टी विस्तार की कवायद में जुटी है. इसको लेकर झारखंड जेडीयू ने रांची में लोगों को सदस्यता दिलाने और योजना बनाने के लिए बैठक की. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
ये भी पढ़ें-असम में आयोजित 36वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप में झारखंड का उम्दा प्रदर्शन, दूसरे दिन मिले 4 पदक
पार्टी के संयोजक श्रवण कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि झारखंड के पंचायत चुनाव में पार्टी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी. इसके लिए झारखंड जेडीयू, प्रमंडल से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही है. साथ ही साथ पंचायत चुनाव में जीत के लिए पार्टी के आला नेताओं द्वारा दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि जेडीयू को झारखंड के माटी की पार्टी बनाने के लिए झारखंड के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा जा रहा है ताकि बिहार की तरह झारखंड में भी अब यह पार्टी बेहतर काम करे. वहीं पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने भी कहा कि आज की बैठक में कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि आगामी चुनाव में पार्टी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके. रविवार के कार्यक्रम में झारखंड जेडीयू के सह प्रभारी अरुण कुमार,प्रवक्ता सागर कुमार सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे.