रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव करीब आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां रेस हो गई हैं. इसी को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए झारखंड में कार्यकर्ताओं के बीच कैंपेनिंग करनी शुरू कर दी है.
इसी को देखते हुए शनिवार को राजधानी रांची में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और उनके कई सिपहसालारों ने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन किया. इसमें उन्होंने राज्यभर से आए जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के कई गुरु मंत्र भी दिए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जाने वाले जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को इस चुनाव की जगह अगले चुनाव की तैयारी करने की बात कही.
रणनीतिकार' प्रशांत ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स. झारखंड में बेहतर विकल्प बनेगी पार्टी
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में जनता दल यूनाइटेड एक सक्रिय पार्टी बनी है और पूरे राज्य में पिछले 15 सालों में स्थिर सरकार दी है. उनके हिसाब से झारखंड में पार्टी का परफॉर्मेंस पड़ोसी राज्य से बेहतर नहीं है.सम्मेलन में पूरे राज्य से आए कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हो सकता है इस चुनाव में जनता दल यूनाइटेड बेहतर परफॉर्मेंस ना कर सके. अगर इसी ऊर्जा और शक्ति से हम कार्यकर्ता अपनी जीत के लक्ष्य को पाने की चाह रखेंगे तो आने वाले 5 सालों में हमारी पार्टी झारखंड में एक बेहतर विकल्प बनेगी और झारखंड के कार्यकर्ता जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को झारखंड जीतकर एक उपहार के रूप में दे सकते हैं.