रांची: जनता दल यूनाइटेड ने आदिवासी सिंगल समाज के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के बिरसा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान 18 सितंबर से होने वाले विधानसभा की कार्रवाई में अपनी 10 सूत्री मांगों को रखने को लेकर चर्चा की गई.
रांचीः JDU ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी - रांची में JDU का धरना प्रदर्शन
रांची में जदयू ने बिरसा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान 18 तारीख से होने वाले विधानसभा की कार्रवाई में अपनी 10 सूत्री मांगों को रखने को लेकर बात कही.
ये भी पढ़ें-सार्वजनिक रुख और राष्ट्र निर्माण, राजनीति के दो अविभाज्य अंग
इस दौरान झारखंड जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि पूरे झारखंड में संपूर्ण शराबबंदी और आदिवासी सरना धर्म कोड लागू हो, आदिवासियों के हित के लिए डोमिसाइल कानून पारित हो, संथाली भाषा को राज्य भाषा घोषित की जाए, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और 5 जन आकांक्षाओं के मुद्दे को भी राज्य सरकार पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर इस विधानसभा के पटल पर रखने का काम करें. अगर विधानसभा में सरकार की ओर से इन मुद्दों को पारित नहीं किया जाएगा तो पूरे आदिवासी समाज के साथ-साथ जदयू भी अब राज्य सरकार को घेरने का काम करेगा.