रांची:झारखंड में जेडीयू को मजबूत करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी को लेकर रविवार बिहार के मंत्री श्रवण कुमार और राज्यसभा सांसद खीरू महतो द्वारा जदयू के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की गई. इस बैठक में 16 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए.
16 अक्टूबर को महासम्मेलन में जेडीयू झारखंड में अपनी दिशा तय करेगी: श्रवण कुमार - रांची न्यूज
रांची में जेडीयू महासम्मेलन 16 अक्टूबर को आयोजित (JDU Mahasammelan on 16 October) होगा. जेडीयू ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. इसको लेकर हुई बैठक में बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महासम्मेलन में जेडीयू झारखंड में अपनी दिशा तय करेगी.
![16 अक्टूबर को महासम्मेलन में जेडीयू झारखंड में अपनी दिशा तय करेगी: श्रवण कुमार Meeting in JDU state office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16471857-350-16471857-1664119899930.jpg)
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी से मिलकर बोले नीतीश-लालू.. 'हमे देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना है'
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रांची में 16 अक्टूबर को होने वाले महासम्मेलन में पार्टी की दिशा तय होगी. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. वहीं 1932 खतियान आधारित स्थानीयता के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड अपना पक्ष रखेगी.
झारखंड के राजनीतिक घमासान को लेकर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिस तरह से यहां के मुख्यमंत्री को राजभवन द्वारा कंफ्यूज किया जा रहा है, ऐसे में राज्य का विकास होना कहीं से भी संभव नहीं है. इससे यही प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड का विकास नहीं चाहती है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी गैर भाजपाई सरकार है, वहां पर राजनीतिक अस्थिरता लाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इस बार नीतीश कुमार देश के सभी गैर भाजपाई सरकार को एकजुट करके भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देंगे.