झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JDU ने तीसरे और चौथे चरण के लिए 10 प्रत्याशियों की सूची की जारी, अब तक 35 नाम आए सामने - JDU ने तीसरे और चौथे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची की जारी

जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे और चौथे चरण के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. जदयू ने कुल 35 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. वहीं पांचवें चरण को लेकर जल्द ही नाम जारी किए जाएंगे.

नीतिश कुमार

By

Published : Nov 21, 2019, 6:58 PM IST

रांचीः झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने तीसरे और चौथे चरण के लिए 10 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है.

रांची से जदयू के नेता संजय सहाय, हजारीबाग से उपेंद्र कुमार कुशवाहा, हटिया से मो. एनुल हक, कांके से अशोक कुमार नाग, रामगढ़ से सुदीप कुमार सिंह, मांडू से दुष्यंत कुमार पटेल, बड़कागांव से विनोद कुमार राणा, गोमिया से उमेश महतो, बगोदर से पूरन महतो और डुमरी से पूर्व मंत्री लालचंद महतो को प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया गया है.

जनता दल यूनाइटेड ने अब तक कुल 35 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. वहीं, पांचवे चरण को लेकर भी जल्द ही सूची जारी की जाएगी. वहीं, सरयू राय के विधानसभा सीट पूर्वी जमशेदपुर पर जदयू ने सरयू राय के समर्थन के लिए अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details