झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JDU ने चुनाव आयोग को दिया आवेदन, JMM के चुनाव चिन्ह तीर धनुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग - जेडीयू ने चुनाव आयोग को दिया आवेदन

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. राजनीतिक दल एक दूसरे की खिंचाई करने में एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. जेएमएम ने झारखंड में जेडीयू के पारंपरिक चुनाव चिन्ह तीर छाप पर चुनाव आयोग से शिकायत कर प्रतिबंध लगवा दिया है, अब जेडीयू ने भी चुनाव आयोग से जेएमएम की चुनाव चिन्ह पर प्रतिबंध लगाने का आवेदन दिया है.

JDU ने चुनाव आयोग को दिया आवेदन

By

Published : Oct 1, 2019, 5:34 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:10 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम के चुनाव चिन्ह तीर धनुष पर प्रतिबंध लगाने के लिए झारखंड जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया है कि जेएमएम अपने चुनाव चिन्ह से जनता को ठगने का काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे को आवेदन देकर बताया कि जेएमएम पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर धनुष आदिवासियों के भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है, क्योंकि तीर धनुष आदिवासियों के परंपरा और उनके संस्कृति से जुड़ा हुआ है, इसीलिए आदिवासी समाज के लोग जेएमएम को नहीं बल्कि तीर धनुष चुनाव चिन्ह को देखकर वोट करते हैं, जिसका हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन नाजायज फायदा उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव 2019: नाला सीट से जेएमएम विधायक रवींद्रनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

वहीं, पूरे मामले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल ने जेएमएम के चुनाव चिन्ह तीर धनुष को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है. उनकी आपत्ति को स्वीकार करते हुए झारखंड चुनाव आयोग ने उन्हें मुख्य निर्वाचन आयोग भारत सरकार में जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा की जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल को मुख्य निर्वाचन आयोग भारत सरकार में अग्रेषित करने का आश्वासन दिया गया है.

आपको बता दें, कि जेएमएम ने झारखंड में जेडीयू के पारंपरिक चुनाव चिन्ह तीर छाप पर प्रतिबंध लगाने के लिए निर्वाचन आयोग भारत सरकार से अनुरोध किया था, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग भारत सरकार ने संज्ञान लेते हुए झारखंड में जेडीयू के चुनाव चिन्ह तीर छाप को फ्रीज कर दिया था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details