झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JDU के कार्यकर्ताओं ने मनाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन, पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प - सुप्रीमो नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिन

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार का सोमवार को 70वां जन्मदिन है. इसको झारखंड में जद(यू) कार्यकर्ताओं ने विकास दिवस के रूप में मनाया. रांची में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने केक काट कर नीतीश कुमार का जन्मदिवस मनाया.

jdu celebrated cm nitish kumar birthday in ranchi
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मनाया जन्मदिन

By

Published : Mar 1, 2021, 10:52 PM IST

रांची:बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के सुप्रीमो नीतीश कुमार का 70 वां जन्मदिन सोमवार को कार्यकर्ताओं ने विकास दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर केक काटा और कर झारखंड में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन, शाह-तेजस्वी ने दी शुभकामनाएं



पार्टी के संयोजक सरवन कुमार ने बताया कि जेडीयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के जन्म दिवस को झारखंड में भी विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं और यह संकल्प ले रहे हैं कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार में विकास की गाथा लिखी है, उसी प्रकार उनके नक्शे कदमों पर चलकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में विकास का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की दीर्घायु की कामना की, ताकि पार्टी को ज्यादा से ज्यादा उचित दिशा निर्देश और मार्गदर्शन मिलता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details