रांचीः छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर सियासत तेज हो गई है. कोरोना के मद्देनजर छठ के लिए जारी गाइडलाइन का विरोध तेज होता जा रहा है. जहां सरकार की गाइडलाइन के विरोध में भाजपा जल सत्याग्रह कर रही है वहीं जनता दल यूनाइटेड भी सरकार पर हमलावर हो गई है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार ने आदेश की निंदा करते हुए इसे आस्था पर हमला करार दिया है और गाइडलाइन वापस लेने की मांग की है.
छठ पूजा के लिए नदी-तालाब आने पर रोक के बाद जद(यू) का प्रहार, कहा-झारखंड में आस्था पर हमला - झारखंड जद(यू) के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार
15 नवंबर को देर रात झारखंड सरकार की ओर से कोरोना संकट के मद्देनजर छठ पूजा के लिए तालाब, नदी और डैम पर जाने पर रोक लगा दी गई है. इस पर झारखंड जदयू ने करारा प्रहार किया है, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने इसे आस्था पर हमला करार दिया है और प्रवक्ता श्रवण कुमार ने आदेश वापस लेने की मांग की है.
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार
ये भी पढ़ें-छठ पूजा के लिए तालाब, नदी और डैम आने पर सरकार ने लगाई रोक, संक्रमण के खतरे का अंदेशा
15 नवंबर को जारी किया गया था आदेश
15 नवंबर की देर रात राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश में कोरोना की संकट को देखते हुए तालाब एवं घाटों पर छठ मनाने पर रोक लगा दी गई थी. इसको लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के कई नेताओं ने भी राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह अपने आदेश पर पुनर्विचार करे.