रांचीः झारखंड के गुमला में नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट की चपेट में आकर दो जवान घायल हो गए. घटना के वक्त जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान आईईडी में ब्लास्ट हो गया. इसमें घायल एक जवान की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए गुमला से वायुसेना के विमान से एअरलिफ्ट कर रांची लाया गया. रांची के मेडिका अस्पताल में घायल जवान का इलाज कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल सीआरपीएफ जवान का नाम रोविन्स कुमार है. विस्फोट में उसके दोनों पैर उड़ गए हैं.
गुमला में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए दो जवान, एक की हालत गंभीर होने पर एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, हालत नाजुक
16:32 February 25
गुमला में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आए दो जवान, एक की हालत गंभीर होने पर एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, हालत नाजुक
ये भी पढ़ें-बदहाल हैं प्रदेश के होमगार्ड्स, 18 हजार में आधे को ही मिलती है ड्यूटी
गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में कोचा गानी में सर्च अभियान चला रहे जवान नक्सलियों की ओर से बिछाई गई आईडी की चपेट में आ गए. ब्लास्ट में दो जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है. एक जवान के गंभीर होने पर उसे त्वरित इलाज दिलाने के लिए रांची से हेलीकॉप्टर भेजा गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. सूत्रों का कहना है कि जिस एरिया में घटना की सूचना मिल रही है, वहां नेटवर्क नहीं है, पूरा इलाका पहाड़ों से घिरा हुआ है.
कुरुमगढ़ इलाके में चल रहा था सर्च ऑपरेशन
यहां बता दें कि गुमला एसपी की ओर से लगातार जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते गुरुवार सुबह झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों के साथ अभियान चला रही है. एसपी और गुमला एसपी चैनपुर कुरुमगढ़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान हादसा हो गया. यह क्षेत्र माओवादियों का सेफ जोन माना जाता है. सूत्रों से पता चला है कि नक्सलियों ने जंगल में कई जगहों पर आईईडी बिछा रखा है.