चाईबासा में आईडी ब्लास्ट में घायल जवान का रांची में इलाज चल रहा रांची: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक जवान शहीद हो गए. इस घटना में तीन जवान घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए बारूदी सुरंग बिछाया था, जिसकी चपेट में आने से ये हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में नक्सलियों ने किया तीन आईईडी ब्लास्ट, कोबरा जवान शहीद, इंस्पेक्टर समेत तीन जख्मी
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल जवान को तुरंत एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. रांची आने के बाद घायल जवान को तुरंत मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर गौतम और डॉक्टर रोहित के निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर गौतम ने बताया कि जवान के हाथ में गोली लगी है. जिस वजह से जवान की स्थिति शुरुआत में गंभीर बनी हुई थी. जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल सभी तरह की जांच भी की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घायल जवान को कहीं अंदरूनी चोट तो नहीं है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिन तक घायल जवान को निगरानी में रखा जाएगा. वहीं घायल जवान की स्थिति जानने के लिए आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि घायल जवान की स्थिति सामान्य बनी हुई है वह लोगों से बात कर पा रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों ने घायल जवान से बातचीत कर नक्सलियों के द्वारा की गई पूरी गतिविधियों की जानकारी ली है.
आईजी ऑपरेशन ने बताया कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र की तलाशी ली जा रही है और पुलिस के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड के सीआरपीएफ जवान, 209 बटालियन, जिला बल, झारखंड जगुआर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसके साथ ही घटना वाले क्षेत्र में संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि कि गुरुवार को चाईबासा जिले में टुनटुन थाना क्षेत्र के सरजोमबुरु और तुम्बाहाका गांव में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में 209 कोबरा बटालियन के जवान छत्तीसगढ़ के रहने वाले राजेश कुमार शहीद हो गए, वहीं भूपेंद्र कुमार दो अन्य जवान इस ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल समेत हो गए हैं.