झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जवाहर विद्या मंदिर के कर्मचारियों का हंगामा, प्रबंधन पर स्कूल से निकालने की धमकी देने का आरोप - जवाहन विद्या मंदिर के कर्मियों का हंगामा

रांची के जवाहर विद्या मंदिर श्यामली स्कूल के गेट के सामने कर्मियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रबंधन पर स्कूल से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कर्मियों का कहना है कि स्कूल में नई कंपनी बहाल हुई है और वह पीएफ-ईएसआई जैसी सुविधा नहीं दे रही है. स्कूल के सुपरवाइजर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

Jawahar Vidya Mandir employees protest
जवाहर विद्या मंदिर के कर्मचारियों का हंगामा

By

Published : Mar 15, 2021, 6:09 PM IST

रांची:जवाहर विद्या मंदिर श्यामली स्कूल के गेट के सामने स्कूल के कर्मियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन की तरफ से उन्हें निकालने की धमकी दी गई है. स्कूल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:आजादी के बाद से आदिवासियों के जनसंख्या अनुपात में 10% की आई कमी, सरना धर्म कोड से किस तरह हो सकता है लाभ, पढ़ें खास रिपोर्ट

प्रबंधन पर निकालने की धमकी देने का आरोप

कर्मचारियों ने बताया कि स्कूल में नियुक्ति को लेकर नई कंपनी को बहाल किया गया है. वह कंपनी पीएफ और ईएसआई की सुविधा नहीं दे रही है. पहले यह सुविधा दी जाती थी. इसके साथ त्योहारों पर छुट्टी और तनख्वाह बढ़ाने की बात पहले की गई थी जो पूरा नहीं किया गया. कर्मचारियों ने जब इसकी बात प्रबंधन से की तब उन्हें निकाल देने की धमकी दी गई. कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्षों से यहां कार्यरत हैं. कर्मचारियों का यह आरोप है कि नई कंपनी के बहाल होने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और वैसे काम कराए जा रहे हैं जो उनसे नहीं हो सकता. महिला कर्मियों का कहना है कि गार्ड भी दुर्व्यवहार कर रहा है.

इस मामले में जब स्कूल के सुपरवाइजर शैलेंद्र सिंह से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि ये लोग स्वेच्छा से काम नहीं कर रहे हैं. किसी को स्कूल से नहीं निकाला गया है. जो भी आरोप लगाए गए हैं वे बेबुनियाद हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details