रांची:रांची यूनिवर्सिटी वोकेशनल कोर कमेटी की बैठक कुलपति डॉक्टर कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स के बजट पर विचार हुआ. इसे संशोधनों के साथ पारित किया गया. बजट 13,01,400 रुपए का था.
यह भी पढ़ें:यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं...ड्यूटी के दौरान टल्ली मिला पुलिस जवान
बैठक में केसीबी कॉलेज के बीबीए कोर्स के लिए 4,09,600 रुपए का बजट पारित हुआ. मारवाड़ी कॉलेज में डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग कोर्स के एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स पर सहमति दी गई. बॉटनी विभाग में छः माह के ऐड ऑन कोर्स वाइल्ड लाइफ एंड क्लाइमेट चेंज प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई. जापानी भाषा के 6 माह के कोर्स को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया.
एक महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि वोकेशनल कोर्स के सुचारू रूप से संचालन के लिए डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एवं कोऑर्डिनेटर फाइनेंस के पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. साथ ही साथ डायरेक्टर आईएमएस, डायरेक्टर एमसीए के पद पर नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन निकालने का निर्णय हुआ.