रांची:झारखंड आर्म्ड फोर्स की बहाली के लिए हुई परीक्षा की दूसरी लिस्ट का पिछले पांच साल से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने रांची ने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी झारखंड विधानसभा के पास से अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए बिरसा चौक जा रहे थे लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया.
यह भी पढ़ें:1855 में सिदो-कान्हो ने संथाल से फूंका था आजादी का बिगुल, तोपों के सामने तीर-धनुष से ही अंग्रजों को पिला दिया था पानी
5 साल से कर रहे रिजल्ट का इंतजार
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि 5 साल पहले ही झारखंड आर्म्ड फोर्स में बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था. बहाली की प्रक्रिया भी हुई और पहली लिस्ट में निकले नाम के आधार पर कई लोगों की बहाली सिपाही के पद पर की गई. जबकि नियम के अनुसार हर विभाग की बहाली में दूसरी वरीयता सूची भी जारी की जाती है. लेकिन, पांच साल बीत जाने के बाद भी आज तक दूसरी सूची जारी नहीं की गई है. दूसरी वरीयता सूची के लिए वे कई बार पुलिस मुख्यालय और झारखंड आर्म्ड फोर्स मुख्यालय के चक्कर काट चुके हैं. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. इस वजह से वह बाध्य होकर आंदोलन करने के लिए झारखंड के अलग-अलग जिलों से रांची में इकट्ठा हुए हैं.
मंत्रियों ने भी दिलाया था भरोसा लेकिन पूरा नहीं किया
अभ्यर्थियों का कहना है कि सेकेंड लिस्ट जारी करने पर कई लोगों की नौकरी लग जाएगी. लेकिन, लगातार आंदोलन करने के बावजूद लिस्ट नहीं जारी की जा रही है. अभ्यर्थियों के अनुसार रिजल्ट के इंतजार में उनकी उम्र की सीमा भी बीत गई. अब वह दूसरी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई भी नहीं कर सकते हैं. झारखंड सरकार के कई अधिकारियों और मंत्रियों ने उन्हें पिछले साल भरोसा दिलाया था कि दूसरी सूची तुरंत जारी की जाएगी. लेकिन, आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक सूची जारी नहीं की गई.