रांची: 1 जून से 200 ट्रेनें देश के विभिन्न शहरों से खुलेगी और विभिन्न रेल मंडल पहुंचेगी. इसे लेकर तमाम रेलवे जोन के साथ-साथ रांची रेल मंडल भी तैयार है. हालांकि रांची रेल मंडल को इन ट्रेनों में से कोई भी ट्रेन नहीं मिली है. पटना से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची पहुंचेगी और रांची से वापस यात्रियों को लेकर पटना जाएगी. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर रखी है. फिलहाल रांची रेल मंडल में लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ रही हैं और राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन आ रही है.
बता दें कि रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों की सूची पहले ही जारी कर दी थी. टिकट की बुकिंग पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से हो रही थी. लेकिन ऑनलाइन परेशानियों को देखते हुए विभिन्न रेल मंडलों के रिजर्वेशन काउंटर से भी अब टिकट दी जा रही है. रांची रेल मंडल में इसे लेकर 4 काउंटर खोले गए हैं. जिसमें रांची रेलवे स्टेशन में दो, हटिया में एक और मूरी में एक रिजर्वेशन काउंटर से टिकट की बुकिंग जारी है.