रांची:झारखंड में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसी क्रम में विपक्ष की पार्टी हो या फिर रूलिंग पार्टी सभी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में 1977 में स्थापित जनता पार्टी झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर दी. जनता पार्टी ने अपने चार प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए हैं.
झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनता पार्टी, 4 प्रत्याशियों के नाम की हुई घोषणा - जनता पार्टी ने 4 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. इसी कड़ी में जनता पार्टी ने झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पार्टी ने 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है.
ये भी देखें- BJP का युवा मतदाता सम्मेलन, नेताओं ने युवाओं में जोश भरते हुए चुनाव जीतने के दिये टिप्स
पार्टी ने खिजरी विधानसभा से अल्बर्ट एक्का, रांची से अजय लाकड़ा, गिरिडीह से मीना हंसना सोरेन और गांडेय विधानसभा क्षेत्र से मौलाना मोहम्मद खलीलुर रहमान को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी बेरोजगारी, पलायन विस्थापन जैसे झारखंड की ज्वलनशील मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जनता से जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सबसे पुरानी पार्टी है और इस पार्टी के कई नेता ने देश के लिए कई बड़े काम किए हैं. ऐसे में जनता पार्टी पर जरूर भरोसा करेगी.