झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में जन औषधि केंद्र की शुरुआत, मरीजों को सस्ती दर पर मिलेगी दवा - रांची में जन औषधि केंद्र

रांची रिम्स में जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. जन औषधि केंद्र को निजी एजेंसी के हाथों में दिया गया है.

jan-aushadhi-kendra-started-in-rims-in-ranchi
रिम्स में जन औषधि केंद्र

By

Published : Jan 24, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 6:06 PM IST

रांची: रिम्स में जन औषधि केंद्र की शुरुआत कर दी गयी है. जिसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा सोमवार को किया गया. जन औषधि केंद्र को निजी एजेंसी के हाथों में दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विंध्या मेडिको को जन औषधि केंद्र संचालित करने का अधिकार मिला है. एक अरसे से लचर व्यवस्था की वजह से इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा था. लेकिन अब इसका पूरा लाभ मरीजों को मिलेगा. जन औषधि केंद्र से लोगों को सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध होगी.

इसे भी पढ़ें- रिम्स शासी परिषद की बैठक में फैसला, जन औषधि केंद्र और प्रोफेसरों के प्रमोशन पर मुहर

रांची में रिम्स स्थित जन औषधि केंद्र की शुरुआत हो गयी है. इसका उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मरीजों को सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गयी है. जन औषधि केंद्र से मरीजों को अब 7 प्रतिशत कम रेट पर दवा मिल पाएगी. फिलहाल करीब 200 तरह की दवा औषधि केंद्र में उपलब्ध है. लेकिन आने वाले समय में इसमें 700 तरह की दवा यहां से उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शासी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रिम्स के जन औषधि केंद्र को एजेंसी को सौंप दिया गया है ताकि सभी तरह की दवाइयां जन औषधि केंद्र में उपलब्ध रहें और रिम्स आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री

रिम्स में जन औषधि केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक समरी लाल. रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद, अधीक्षक डॉ. हिरेंद्र बिरवा, उपाधीक्षक डॉ. एस त्रिपाठी, रिम्स जनसंपर्क अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 24, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details