रांचीः 9 सूत्री मांगों को लेकर राज्यभर की जल सहिया मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने राजभवन पहुंची. जहां पुलिस ने राजभवन के समक्ष ही उन्हें रोक दिया. जिसके बाद जल सहिया सड़क पर बैठ गईं और रास्ते को जाम कर दिया. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही जल सहिया रघुवर सरकार के द्वारा किए खोखले वादों से निराश हैं.
जल सहिया का कहना है कि स्थायीकरण किया जाना चाहिए. वहीं, मात्र 1 हजार के वेतन में वह अपना घर कैसे चलाएंगी और अपने बच्चों की शिक्षा कैसे पूरी कर पाएंगी. इसके साथ ही 8 सालों में अब तक सिर्फ एक ड्रेस मिली है. कम से कम 6 महीने में जल सहिया को साड़ी उपलब्ध करानी चाहिए. इसके साथ ही सरकार को प्रोत्साहन राशि देने का काम भी करना चाहिए.