रोहतकःजैश-ए-मोहम्मद का लिखा हुआ एक धमकी भरा पत्र रोहतक रेलवे स्टेशन को मिला है. इस पत्र में रोहतक समेत पूरे देशभर के 20 से अधिक रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह पत्र रोहतक के स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिए भेजा गया है. रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को प्राप्त पत्र में लिखने वाले ने खुद को जिहादी बताकर बदला लेने की बात कही है. पत्र मिलने के तुरंत बाद आनन-फानन में आरपीएफ और जीआरपी को मामले से अवगत कराया गया है.
इन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
पत्र में रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा और इटारसी रेलवे स्टेशनों के अलावा राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा के मंदिरों को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है. धमकी भरा पत्र के मिलने के बाद दिल्ली मंडल और अंबाला स्थित रेलवे एसपी कार्यालय तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज
मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग बढ़ा दी है. स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी है. वहीं स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. ट्रेनों में चेकिंग के लिए जाने वाली टीमों को भी सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस पत्र लिखने वाले के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.