झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल के सिपाहियों को भी चाहिए एक दिन का साप्ताहिक अवकाश, जेल आईजी से लगाई गुहार

झारखंड पुलिस में सिपाहियों को एक दिन साप्ताहिक अवकाश और रोजाना आठ घंटे की ड्यूटी का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद जेल के सिपाहियों ने भी साप्ताहिक अवकाश की मांग की है. जेल में तैनात सिपाही रोजाना चार से पांच घंटे की अतिरिक्त ड्यूटी करते हैं. इसके बावजूद कम ग्रेड-पे है और साप्ताहिक अवकाश भी नहीं मिलता है.

रांची
जेल के सिपाहियों ने किया साप्ताहिक अवकाश की मांग

By

Published : Mar 15, 2021, 7:07 AM IST

रांचीःझारखंड पुलिस में सिपाहियों को एक दिन साप्ताहिक अवकाश और रोजाना आठ घंटे की ड्यूटी का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद जेल के सिपाहियों ने भी साप्ताहिक अवकाश की मांग की है. इसको लेकर झारखंड जेल मेंस एसोसिएशन नेजेल आईजी को पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ेंःरांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक वाहन से डेढ़ करोड़ रुपए और 3 किलो सोना बरामद

झारखंड जेल मेंस एसोसिएशन ने आईजी को लिखा पत्र

जेल में तैनात सिपाहियों की संस्था झारखंड जेल मेंस एसोसिएशन ने साप्ताहिक अवकाश की मांग करते हुए जेल आईजी को पत्र लिखा है. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि जेल कर्मियों पर काम का काफी दबाव है. राज्य के जेल में कक्षपाल के 1763 पद स्वीकृत हैं. लेकिन, वर्तमान में मात्र 370 कक्षपाल कार्यरत हैं. कक्षपालों की कमी के कारण बहुत से जेलों में रात्रि के पांच शिफ्ट के बदले चार शिफ्ट लगाई जा रही है.

क्या क्या है मांग

जेल कर्मियों की मांग है कि पुलिस की तरह जेलकर्मी भी वर्दी में ड्यूटी करते हैं. एक कक्षपाल रोजाना 10-11 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं. एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा है कि दूसरे विभाग में आरक्षी संवर्ग को लेवल तीन के ग्रेड-पे पर रखा गया है. लेकिन, जेल में रोजाना चार से पांच घंटे की अतिरिक्त ड्यूटी करने के बावजूद कक्षपालों को कम ग्रेड-पे पर रखा गया है. इसलिए कक्षपालों के ग्रेड-पे में बढ़ोतरी की जाए. एसोसिएशन की मांग है कि जेल कर्मियों के लिए कल्याण कोष गठित किया जाए, जिसमें जेलकर्मी मासिक 100 रुपये जमा करेंगे.


पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग होगी शुरू

वहीं, झारखंड पुलिस में कोरोना संक्रमण की खतरे को देखते हुए ट्रेनिंग बंद कर दी गई थी. अब पुलिस की ट्रेनिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है. सीमित परीक्षा से बहाल होकर आए पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग कोरोना के कारण अधूरी रह गयी थी. इसको देखते हुए आईजी प्रोविजन ने आदेश दिया है कि सीमित परीक्षा से बहाल हुए दारोगा स्तर के पदाधिकारियों को जिला के एसपी मुक्त करें. 5 अप्रैल से इन पुलिस कर्मियों का बचा हुआ प्रशिक्षण पूरा किया जाएगा.हालांकि, ट्रेनिंग में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों को नेगेटिव कोविड रिपोर्ट और वैक्सीनेसन संबंधी कागजात झारखंड पुलिस अकादमी में जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details