रांची:पश्चिम बंगाल राज्य के हुगली जिला निवासी जयदेव राउत का सोमवार को रांची में स्वागत हुआ. उन्होंने हर घर रक्तदाता अभियान का पिछले 1 अक्टूबर 2022 से कोलकाता से शुरू किया है. रांची पहुंचने पर डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर जयदेव का स्वागत किया. मौके पर चिकित्सा उपाधीक्षक कर्नल डॉ शैलेश त्रिपाठी, रक्त अधिकोष की प्रभारी डॉ सुषमा और अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:Blood Scarcity In Ranchi: रांची के ब्लड बैंकों में खून की घोर कमी, मरीजों की बढ़ी परेशानी
हुगली जिले के निवासी जयदेव राउत ने अपने अभियान के तहत संदेश देने का काम 1 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से साइकिल के जरिए प्रारंभ किया है. वह अपने इस सफर में पिछले 11 महीनों में ओडिशा से घाटशिला, तमाड़ होते हुए सोमवार को रांची की पहुंचे.
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटे जयदेव:जयदेव राऊत रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकले हैं. ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए. उनका कहना है कि देश में रक्तदान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े ताकि किसी जरूरतमंद या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को आसानी से खून मिल सके.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं जयदेव-डॉ राजीव गुप्ता:वहीं, रिम्स के निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जयदेव एक नेक काम कर रहे हैं. इनके इस पहल से सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि डॉक्टर को भी काफी सहुलियत होती है. कई बार खून न मिलने की वजह से मरीज डॉक्टर से आग्रह करते हैं. ऐसे में अगर ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त मौजूद रहे तो डॉक्टर अपने स्तर से खून की व्यवस्था करा कर मरीज की जान बचाने की कोशिश करते हैं.