रांचीः बुधवार को विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन जय श्रीराम का नारा गूंजा. जिसके बाद कुछ देर के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी. नारे लगाए जाने के सवाल पर सत्तापक्ष की ओर से मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं ने पहले राम नहीं चलेगा का नारा लगाया. जिसके बाद 'जय श्रीराम' का नारा लगाया गया.
उन्होंने दावा किया कि जेएमएम विधायक पौलुस सुरीन ने पहले नारेबाजी करते हुए कहा कि जय श्रीराम नहीं चलेगा. जिसके जवाब में सत्तापक्ष को लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया. वहीं, शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि विपक्षियों को भगवान सद्बुद्धि दे और वह भी 'जय श्रीराम' का नारा लगाएं. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जय श्रीराम का ही नारा लगेगा.