झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में सुधार, फेफड़ों में अभी-भी है संक्रमण

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वे एकमो थैरेपी के लिए रांची से चेन्नई स्थानांतरित किए गए थे, जहां एकमो थैरेपी के बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में सुधार
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में सुधार

By

Published : Oct 28, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:27 PM IST

चेन्नई: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें 19 अक्टूबर को एकमो थेरेपी के लिए रांची से चेन्नई स्थानांतरित कर दिया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि एकमो थेरेपी के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है.

क्या है डॉक्टरों का कहना

एमजीएम अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट सुरेश राव ने कहा कि मंत्री को पिछले महीने कोरोना संक्रमण का पता चला था. उनके ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. एमजीएम के डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद, उन्हें चेन्नई स्थानांतरित करने की योजना बनाई. लेकिन वह शिफ्ट होने की हालात में नहीं थे. बाद में उन्हें एकमो थैरेपी दी गई, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ. एकमो थैरेपी देने के बाद अब वह अच्छी स्थिति में है. यहां स्थानांतरित किए जाने के बाद उनकी सेहत में भी सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब कोई भी खरीद सकता है जमीन, अधिसूचना जारी

मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 25 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इससे उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ था, जिससे रांची के डॉक्टरों की सलाह लंग्स सर्जरी के लिए पर उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में एमजीएम अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम ने कुछ दिनों पहले रांची जाकर मंत्री का परीक्षण किया, परीक्षण के दौरान उनके रक्त और ऑक्सीजन के लेवल में कमी पायी गयी. इसके बाद उनकी एकमो थेरेपी हुई, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था. बाद में जगरनाथ को एम्बुलेंस के जरिए रांची से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details