झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जगरनाथ महतो ने फिर संभाला शिक्षा मंत्रालय, सीएम हेमंत ने दी शुभकामनाएं - सीएम हेमंत ने जगरनाथ महतो को दी बधाई

जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने लंबे समय बाद एक बार फिर से शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) की कमान संभाल ली है. जगरनाथ महतो को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ-साथ मद्य निषेध उत्पाद विभाग भी वापस दिया गया है. वहीं हफीजुल अंसारी (Hafeezul Ansari) को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पर्यटन के साथ-साथ कला संस्कृति युवा विभाग भी दिया गया है. जगरनाथ महतो साल 2020 के सितंबर से ही बीमार चल रहे थे. शिक्षा मंत्रालय की कमान संभालने के बाद सीएम हेमंत ने जगरनाथ महतो को बधाई दी है.

ETV Bharat
शिक्षा मंत्री से मिले सीएम

By

Published : Jul 28, 2021, 10:01 PM IST

रांची: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से विभाग आवंटन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. काफी दिनों से बीमार चल रहे जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) को फिर से शिक्षा मंत्रालय सौंप दिया गया है. वहीं हफीजुल अंसारी (Hafeezul Ansari) को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पर्यटन के साथ-साथ कला संस्कृति युवा विभाग सौंपा गया है.

इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्री जी मैं पूरी तरह ठीक हूं, अब दे दें शिक्षा विभाग- जगरनाथ महतो



वापस मिला अपना विभाग

जगरनाथ महतो को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के साथ-साथ मद्य निषेध उत्पाद विभाग भी वापस दिया गया है. वहीं हफीजुल अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पर्यटन के साथ-साथ कला संस्कृति युवा विभाग भी दिया गया है. जगनरनाथ महतो का हाल-चाल लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को उनके आवास पंहुचे थे. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए क्या कुछ सेवाएं दी जा रही है, इसकी भी सीएम हेमंत ने जानकारी ली.

अधिसूचना



कोरोना से हुए थे संक्रमित

कोरोना से संक्रमित होने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका लंग्स ट्रांसप्लांट भी हुआ है. साल 2020 के सितंबर से ही वो बीमार चल रहे थे. 1 महीने पहले ही वो रांची लौटे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इसी बीच राज्य सरकार के स्तर पर एक अधिसूचना जारी कर उन्हें उनका विभाग सौंप दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: JMM विधायक ने कहा- पार्टी सुप्रीमो विधायकों को खुश नहीं रखेंगे तो कुछ भी संभव, कहीं भी जा सकते हैं, बिक भी सकते हैं

विशेष विमान से रांची लाए गए थे शिक्षा मंत्री

लंग्स ट्रांसप्लांट के बाद जगरनाथ महतो कुछ दिनों तक चेन्नई में ही डॉक्टरों की देखरेख में रहे. जब डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को बेहतर बताया तो उन्हें रांची लाने की कवायद शुरू की गई. मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें रांची लाने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन से डॉक्टरों की टीम 14 जून को चेन्नई भेजी गई. टीम में रिम्स क्रिटिकल केयर विभागाध्यक्ष डॉ. पीके भट्टाचार्य और मेडिसिन विभाग के डॉ.अजीत डुंगडुंग शामिल थे. 14 जून को ही देर शाम जगरनाथ महतो रांची पहुंचे थे.

सीएम हेमंत ने एयरपोर्ट पर किया था जगरनाथ महतो का स्वागत

जगन्नाथ महतो को जब चेन्नई से रांची लाया गया, तो उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे. जगरनाथ महतो के रांची स्थित आवास को भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं से लैश किया गया था. मुख्यमंत्री बीच-बीच में उनसे मिलकर उनका हालचाल भी लेते रहे थे. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बुधवार को भी उनके आवास पर जाकर मिले और कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर से ही कामकाज संभालने की सलाह के साथ-साथ शुभकामनाएं दी.


इसे भी पढे़ं: शिबू सोरेन को पद्म विभूषण देने की मांग, पीएम मोदी को इन्होंने लिखा पत्र

अधूरे काम को पूरा करने की चुनौती

बीमार होने से पहले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कई योजनाओं को लेकर बेहतर काम कर रहे थे. पारा शिक्षकों के मामले में भी शिक्षा मंत्री ने पहल की थी, लेकिन ऐन मौके पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया. फिलहाल पारा शिक्षक आंदोलन के मूड में हैं और अब जब शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को उनका विभाग वापस मिल गया है. पारा शिक्षक एक बार फिस शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात कर अपनी मांगों पर संज्ञान लेने की अपील करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details