रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक इंटर के स्पेशल एग्जाम के साथ-साथ कुल आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है. जैक के वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम प्रकाशित किया गया है.
इसे भी पढे़ं: ठंडे बस्ते में कॉलेजों से प्लस-2 स्कूलों को अलग करने की योजना, उलझन में विभाग
जैक ने इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी. इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट का प्रकाशन किया गया था. हालांकि इस रिजल्ट से कुछ विद्यार्थी संतुष्ट नहीं थे. इसे लेकर विद्यार्थियों ने आंदोलन भी किया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर जैक ने स्पेशल एग्जाम कंडक्ट करने का निर्णय लिया था. 7 सितंबर से 11 सितंबर 2021 तक दसवीं और बारहवीं की स्पेशल परीक्षा कंडक्ट की गई थी. दसवीं की सप्लीमेंट्री और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 दिनों तक चली. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 सितंबर से 11 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर जारी किए गए परिणाम में 94 फीसदी से अधिक विद्यार्थी सफल हुए थे. बाकी विद्यार्थियों का स्पेशल एग्जाम कंडक्ट किया गया. जिसका परिणाम शुक्रवार को जैक के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है.
मैट्रिक की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी
जैक मैट्रिक विशेष परीक्षा में 19033 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 11890 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 4217 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं. जबकि 6660 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुई. 1013 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं मध्यमा में 5415 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 5405 विद्यार्थी सफल हुए हैं. 3744 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. द्वितीय श्रेणी में 1611 विद्यार्थी सफल हुए हैं. जबकि 50 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं.