रांची:मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जैक ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची के स्टूडियो पहुंचे और उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर विद्यार्थियों को कई जानकारियां दीं. उन्होंने परीक्षा पैटर्न को लेकर भी विद्यार्थियों को बताया.
जैक अध्यक्ष पहुंचे RU के रेडियो खांची स्टेशन, परीक्षा को लेकर दीं कई जानकारियां - आरयू रेडियो खांची स्टेशन
जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह शनिवार को आरयू के रेडियो खांची स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने परीक्षा को लेकर कई जानकारियां दीं. साथ ही परीक्षा के पैटर्न को लेकर भी विद्यार्थियों से चर्चा की.
परीक्षा का बताया पैटर्न
कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है. रेडियो स्टेशन में जैक अध्यक्ष ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. दूसरी ओर क्वेश्चन के पैटर्न में भी कई बदलाव किए गए हैं. 40 फीसदी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे तो वहीं 60 फीसदी सिलेबस से ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ली जाएंगी. सिलेबस पूरा करने को लेकर मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी किए जा रहे हैं और इसी के आधार पर प्रश्न पत्र भी दिए जाएंगे. रांची विश्वविद्यालय के रेडियो खांची के स्टूडियो में झारखंड एकेडमी काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों को कई और जानकारियां दीं.
कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य
रेडियो खांची के निदेशक आनंद ठाकुर ने परीक्षा से जुड़े कई सवाल जैक अध्यक्ष से किए. मौके पर जैक अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष तमाम दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए समय सीमा में विशेष छूट दी जाएगी. साथ ही परीक्षा केंद्रों में जो परीक्षक होंगे, उनका कोविड-19 टेस्ट कराना भी अनिवार्य है. हालांकि, कोरोना टीका उनको लगेगा कि नहीं इस विषय पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन जो शिक्षक कोरोना टेस्ट कराएंगे उनका प्रमाण पत्र जैक और संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें परीक्षक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. जैक अध्यक्ष ने कहा कोरोना के कारण परिस्थितियां बदली हैं और बदली परिस्थिति के तहत ही यह परीक्षा विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंडक्ट की जा रही है.
4 मई से होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा
गौरतलब है कि इस वर्ष 4 मई से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होगी. तमाम परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज करने का काम परीक्षा से पहले करा लिया जाएगा. विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बैठाया जाएगा. साथ ही तमाम परीक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाना है.