रांचीः राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से संशोधित सिलेबस जारी कर दिया गया है. अब जैक की ओर से मॉडल प्रश्न पत्र को जारी किया जाएगा. जिससे कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
जैक की ओर से जानकारी दी गई है कि नवंबर महीने के अंत में मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए जाएंगे. कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सिलेबस में बदलाव किया गया है.
इस महामारी के मद्देनजर परेशानियों को लेकर पहली से बारहवीं तक संशोधित सिलेबस शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिए जाने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी कर दिया है.
वहीं अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी करने को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं.
नवंबर महीने के अंत तक इन परीक्षाओं से संबंधित मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में परेशानी ना हो. विद्यार्थी जैक की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र देख सकते हैं .प्रश्न अपलोड करने के 4 से 5 दिनों बाद प्रश्नों के उत्तर को भी जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षा में हो सकती है देरी